0

थिएटर्स में छाई Kantara Chapter 1, दो दिन में कमाई 100 करोड़ के पार



फिल्म कांतारा का प्रिक्वल कांतारा चैप्टर वन थिएटर्स में जमकर धमाल मचा रहा है..इंडिया में अपने फर्स्ट डे 61.85 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया था, जिसमें से इसने 18.5 करोड़ रुपये सिर्फ हिंदी में कमाए थे. फिल्म ने कन्नड़ और तेलुगू भाषा में भी तगड़ी कमाई की थी.अब दूसरे दिन की कलेक्शन रिपोर्ट भी सामने आ चुकी है.