0

‘अरे जा रे हट…’ गाने की एक्ट्रेस संध्या शांताराम का हुआ निधन, 94 साल की उम्र में ली अंतिम सांस – are ja re hat natkhat song fame sandhya shantaram dies 94 tmovj


बॉलीवुड के गलियारे से एक बुरी खबर सामने आ रही है. एक्ट्रेस संध्या शांताराम, जिन्होंने हिंदी सिनेमा का सबसे हिट गाना ‘अरे जा रे हट नटखट’ दिया, उन्होंने उन्होंने 94 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. उनका आज अंतिम संस्कार मुंबई के शिवाजी पार्क स्थित वैकुंट धाम में हुआ. उनकी मौत का असली कारण अभी सामने नहीं आया है. हालांकि सूत्रों का कहना है कि वो काफी समय से बढ़ती उम्र में आने वाली परेशानियों से जूझ रही थीं.

—- समाप्त —-