0

दरवाजे पर कौन है? फोन पर आ जाएगी वीडियो, 2 हजार से कम है कीमत


Qubo का स्मार्ट Wi-Fi डोरबेल प्रो इस कैटेगरी में आता है. इसकी कीमत 7,490 रुपये है, जिसे आप ऐमेजॉन से खरीद सकते हैं. इसमें आपको इंट्रूडर अलार्म, इंस्टैंट फोन विजिटर वीडियो कॉल और टू-वे टॉकिंग का विकल्प मिलता है. ये डिवाइस नाइट पल्स विजन के साथ आता है. (Photo: Amazon)