0

झांसी के थाना प्रभारी के खिलाफ एक्शन की मांग… मंत्री बेबी रानी मौर्य ने DGP और गृह विभाग को भेजी चिट्ठी – up minister baby rani maurya action jhansi police officer lcla


उत्तर प्रदेश की कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य ने झांसी के सीपरी बाजार थाना प्रभारी के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है. मंत्री ने DGP और प्रमुख सचिव गृह विभाग को पत्र लिखकर आरोप लगाया कि थाना अधिकारी का रवैया अहंकार वाला और अमर्यादित है. जनप्रतिनिधियों का अपमान किया है, जिससे प्रशासनिक गरिमा को ठेस पहुंची है.

महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार मंत्री बेबी रानी मौर्य ने प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (DGP) और प्रमुख सचिव गृह विभाग को पत्र लिखा है. मंत्री ने पत्र में स्पष्ट किया है कि झांसी के थाना प्रभारी आनंद सिंह का आचरण न केवल अमर्यादित है, बल्कि यह जनप्रतिनिधियों का सम्मान न करने और सार्वजनिक पद की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाला भी है.

यह भी पढ़ें: इंदौर में नवजात शिशुओं पर चूहों के हमले के बाद एक्शन, बाल चिकित्सा विभाग प्रमुख को हटाया, अधीक्षक 15 दिन की छुट्टी पर

मंत्री मौर्य ने पत्र में कहा है कि 1 सितंबर 2025 को झांसी दौरे के वक्त भाजपा विधायक राजीव सिंह ने शिकायत दर्ज कराई थी कि थाना प्रभारी आनंद सिंह उनके खिलाफ अपमानजनक और असंसदीय भाषा का प्रयोग किया है. इस पर थाना प्रभारी कहते रहे कि जो करना है, कर लो. यह तरीका थाना प्रभारी के अहंकार और गैर-जिम्मेदाराना रवैये को दर्शाता है.

मंत्री ने कहा कि जब इस मामले में थाना प्रभारी से जानकारी ली गई तो भी उन्होंने अभद्र तरीके से बात की. यह रवैया जनप्रतिनिधियों के लिए अपमानजनक है. मंत्री मांग की है कि थाना प्रभारी आनंद सिंह के खिलाफ विभागीय जांच कर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए. इसके अलावा, विधायक द्वारा की गई शिकायत को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई हो. यह पत्र सार्वजनिक होते ही झांसी पुलिस प्रशासन में हलचल मच गई है.

—- समाप्त —-