0

गाजा में खत्म होगी जंग, आएगी शांति… इजरायली PM नेतन्याहू बोले- पीस प्लान के पहले चरण को करेंगे लागू – Hamas Accepts Gaza Peace Plan America President Donald Trump Israel Response NTC


प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने शनिवार देर रात एक असाधारण बयान जारी कर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की शांति योजना पर प्रतिक्रिया दी. इस बयान में कहा गया कि “इजरायल ट्रंप की योजना के पहले चरण के तत्काल कार्यान्वयन के लिए तैयार है, जिसके तहत सभी बंधकों की रिहाई शामिल है.”

नेतन्याहू के कार्यालय ने यह भी कहा कि इजरायल राष्ट्रपति ट्रंप और उनकी टीम के साथ मिलकर युद्ध समाप्त करने के लिए काम जारी रखेगा, ताकि यह इजरायल के सिद्धांतों और ट्रंप की दृष्टि के अनुरूप हो. हालांकि, बयान में ट्रंप की उस अपील का कोई जिक्र नहीं किया गया, जिसमें उन्होंने बंधकों की सुरक्षित रिहाई सुनिश्चित करने के लिए गाजा पर हमले रोकने को कहा था.

यह भी पढ़ें: ट्रंप के ‘गाजा प्लान’ पर राजी हुआ हमास, सभी इजरायली बंधकों को करेगा रिहा, प्रशासन छोड़ने को भी तैयार

स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, इजरयली राजनीतिक नेतृत्व ने सेना को गाजा सिटी पर कब्जा करने के अभियान को रोकने का आदेश दिया है. अब ऑपरेशनों को “न्यूनतम स्तर” पर लाने और केवल रक्षात्मक कार्रवाइयों तक सीमित रखने के निर्देश दिए गए हैं. यह फैसला अमेरिकी और इजरायली अधिकारियों के बीच रातभर चली बातचीत के बाद लिया गया.

ट्रंप बोले- शांति के लिए तैयार है हमास

राष्ट्रपति ट्रंप ने इस बीच, शुक्रवार को घोषणा की कि “हमास स्थायी शांति के लिए तैयार है.” उन्होंने पहली बार सार्वजनिक रूप से इजरायल से तुरंत गाजा पर हमले बंद करने का आह्वान किया. ट्रंप का यह संदेश हमास द्वारा उनके प्रस्ताव पर प्रतिक्रिया देने के कुछ ही समय बाद आया.

हमास ने प्रस्ताव के कुछ हिस्से को स्वीकार किया

हमास ने अपने बयान में प्रस्ताव के कुछ हिस्सों का स्वागत किया है, लेकिन कुछ प्रावधानों पर असहमति जताते हुए अतिरिक्त बातचीत की मांग रखी है. संगठन ने कहा कि वह सभी 48 शेष बंधकों को रिहा करने को तैयार है. योजना के अनुसार, स्थायी युद्धविराम लागू होने के 72 घंटे के भीतर बंधकों को छोड़ा जाएगा, बदले में 2,000 से अधिक फ़िलिस्तीनी सुरक्षा बंदियों और मारे गए गाज़ावासियों के शवों को सौंपा जाएगा, साथ ही इजरायल गाजा से पहले चरण में वापसी करेगा.

यह भी पढ़ें: गाजा में जंग रोकने ट्रंप के 20 सूत्रीय ‘पीस प्लान’ में क्या-क्या, 10 पॉइंट्स में समझें

शर्तों पर करेगा बंधकों की रिहाई

हालांकि, हमास ने शर्त रखी कि बंधकों की रिहाई “आवश्यक जमीनी परिस्थितियों” के पूरा होने पर ही संभव होगी. उसने विस्तार से नहीं बताया कि किन परिस्थितियों की बात हो रही है, लेकिन संकेत दिए कि यदि हालात अनुकूल न हुए तो सभी 48 बंधकों-जिनमें से 20 जीवित माने जा रहे हैं-को 72 घंटे में रिहा करना मुश्किल हो सकता है.

—- समाप्त —-