0

Israel Hamas Tension Agreement On Trump Gaza Proposal Updates Us President Mediation Talks Reports In Hindi – Amar Ujala Hindi News Live – Gaza Peace Plan:हमास अमेरिकी प्रस्ताव से सहमत, मध्यस्थता वार्ता भी करेगा; ट्रंप बोले


Israel Hamas Tension agreement on Trump Gaza Proposal Updates US President mediation talks Reports in hindi

अमेरिकी राष्ट्रपति के प्रस्ताव पर हुआ सहमत
– फोटो : एएनआई / रॉयटर्स

विस्तार


हमास ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के गाजा प्रस्ताव के तहत सभी इजरायली बंधकों को रिहा करने पर सहमति जताई है। एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार हमास ने यह भी संकेत दिया कि वह तुरंत मध्यस्थता वार्ता में शामिल होने के लिए तैयार है, ताकि बंधकों की रिहाई और अन्य शर्तों पर विस्तार से चर्चा की जा सके।

loader

यह घोषणा ट्रंप के उस बयान के कुछ घंटे बाद आई जिसमें उन्होंने कहा था कि हमास को रविवार शाम तक इस सौदे पर सहमति देनी होगी, अन्यथा गाजा में सैन्य कार्रवाई और तेज हो सकती है।

ये भी पढ़ें:- US Shutdown: फंडिंग पर सीनेट में मतदान, फिर हारी ट्रंप सरकार; अमेरिका में शटडाउन खत्म होने की उम्मीदें धूमिल