नेपाल के बाद अब फ्रांस… लोकतांत्रिक सरकारें जनता के निशाने पर क्यों?
नेपाल में भ्रष्टाचार, भाई-भतीजावाद और वंशवाद का ऐसा खेल चला कि लोकतंत्र आग की लपटों से घिर गया. जनता में अपनी सरकारों को लेकर जबरदस्त गुस्सा है. नेपाल के जलने के बाद सत्ता विरोधी आग 7000 किलोमीटर दूर फ्रांस तक दिखती है, जहां बजट में कटौती और राष्ट्रपति के इस्तीफे की मांग को लेकर 1 लाख से ज्यादा लोग सड़क पर आ गए. फ्रांस में पिछले 2 साल में पांचवें प्रधानमंत्री का बनना लोकतांत्रिक सरकार को लेकर असंतोष को बताता है. सरकारों का यही चरित्र नेपाल से लेकर फ्रांस तक में लोकतंत्र पर सवाल खड़े कर रहा है.