0

खरीदना है दमदार स्पीकर, बेहद सस्ते मिल रहे हैं महंगे वायरलेस स्पीकर्स



त्योहार का सीजन है, तो म्यूजिक का होना जरूरी है. होली हो या दिवाली म्यूजिक हमारे लाइफस्टाइल का हिस्सा है. ऐसे में पार्टी स्पीकर की डिमांड तो रहती ही है. ऑनलाइन से ऑफलाइन तक आपको पार्टी स्पीकर के कई विकल्प मिल जाएंगे, सबसे बड़ी चुनौती इस राह में बजट की है. अगर आप एक बड़ा स्पीकर चाहते हैं, जो तमाम जरूरतों को पूरा कर सके, तो आपको लगभग 10 हजार रुपये का बजट तय करना होगा.