0

अमेरिका देगा यूक्रेन को टॉमहॉक मिसाइलें, रूस की कितनी बढ़ेगी मुश्किलें?


अमेरिका देगा यूक्रेन को टॉमहॉक मिसाइलें, रूस की कितनी बढ़ेगी मुश्किलें?

अमेरिका यूक्रेन को टॉमहॉक मिसाइलें देने की तैयारी में है. इन मिसाइलों से यूक्रेन रूस के भीतर 2000 किलोमीटर तक हमला कर सकेगा. रूस ने बीती रात यूक्रेन के ऊर्जा ठिकानों पर 381 ड्रोन और 35 मिसाइलों से बड़ा हमला किया. अमेरिका यूक्रेन को रूस के तेल और गैस ठिकानों की खुफिया जानकारी भी देगा.