इजरायली नौसेना ने रोकी गाजा राहत सामग्री, ग्रेटा थनबर्ग भी हिरासत में
गाजा प्रस्ताव बनने के बाद भी इजरायल गाजा के लोगों पर लगातार कहर बरसा रहा है. इजरायली नौसेना ने गाजा के लिए खाद्य और राहत सामग्री ले जा रहे जहाजों के बेड़े को रोक दिया. इस बेड़े में 50 जहाज शामिल थे, जिन पर लगभग 500 सांसद, वकील और कार्यकर्ता सवार थे. पर्यावरण कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग को भी हिरासत में लिया गया है.