आगरा में दुर्गा मूर्ति विसर्जन के दौरान हादसा, 11 लोगों की डूबने से मौत
आगरा में देवी प्रतिमा विसर्जन के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया. खैरागढ़ क्षेत्र की ऊटंगन नदी में विसर्जन के लिए पहुंचे 11 लोग डूब गए. इस घटना में 11 लोगों की मौत हो गई है. यह पूरा मामला झुंगरवाला क्षेत्र का है. मूर्ति विसर्जन के दौरान हुए इस हादसे से इलाके में शोक का माहौल है. इस दुखद घटना पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने दुख व्यक्त किया है.