0

कोरबा में युवक को भूत समझ भागे लोग



छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक युवक को मृत समझकर परिवार वाले उसके शव को घर ले आए. सुबह अंतिम क्रिया निर्धारित कर रिश्तेदारों को सूचना दे दी गई. परिजन शोक में डूबे विलाप कर रहे थे तभी मृत मान लिया गया युवक जिंदा घर पहुंच गया, तो उसके परिजनों की खुशी का ठिकाना न रहा.