बिग बॉस 19 में यूपी से आए सोशल मीडिया स्टार मृदुल तिवारी का पहली बार एग्रेशन दिखा है. वो बीते एपिसोड में भड़के हैं. उन्हें पिछले 2 हफ्ते से सलमान खान शो में दिखने, गेम खेलने की सलाह दे रहे थे. मृदुल ने भाईजान से वादा किया था कि वो अपना गेम सुधारेंगे. इसकी तरफ मृदुल ने पहला कदम रखा है. वो अलग बात है कि उनका मुद्दा फालतू का था.
0