0

ब्रिटेन के मैनचेस्टर में यहूदी प्रार्थना स्थल के बाहर हमला, दो की मौत, कई लोग घायल – manchester jewish prayer site attack injuries police investigation security


ब्रिटेन के मैनचेस्टर शहर में गुरुवार सुबह एक यहूदी आराधनालय (सिनगॉग) के बाहर बड़ा हमला हुआ. क्रम्प्सॉल इलाके के हीटन पार्क हिब्रू कॉन्ग्रिगेशन सिनगॉग के बाहर एक व्यक्ति ने पहले कार से लोगों को कुचलने की कोशिश की और फिर चाकू से हमला कर कई लोगों को घायल कर दिया. इस हमले में दो लोगों की मौत हो गई, कई घायल हैं. सिनगॉग यहूदी लोगों के लिए प्रार्थना, सभा और धार्मिक कार्यक्रमों के लिए सामुदायिक केंद्र की तरह होता है.

ग्रेटर मैनचेस्टर पुलिस (GMP) ने बताया कि घटना सुबह 9:37 बजे हुई. पुलिस ने तत्काल ‘प्लेटो’ (आतंकी हमले की स्थिति में इस्तेमाल होने वाला प्रोटोकॉल) घोषित करते हुए इलाके को घेर लिया. एक मिनट बाद यानी 9:38 बजे सशस्त्र पुलिसकर्मियों ने संदिग्ध हमलावर पर गोली चलाई. हमलावर को काबू में कर लिया गया.

पुलिस के मुताबिक, कार की टक्कर और चाकूबाजी में दो की मौत हुई है और कई लोग घायल हुए हैं. मौके पर पैरामेडिक्स और नॉर्थ वेस्ट एम्बुलेंस सर्विस की टीमें पहुंचीं और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया.

हमला उस वक्त हुआ जब यहूदी समुदाय यौम किप्पुर (Yom Kippur), यानी अपने सबसे पवित्र पर्व का पालन कर रहा था. हालांकि पुलिस ने स्पष्ट किया है कि हमलावर सिनगॉग के अंदर प्रवेश नहीं कर पाया.

ब्रिटेन के पीएम कीर स्टारमर ने एक्स पर लिखा, “क्रम्पसॉल के एक आराधनालय पर हुए हमले से मैं स्तब्ध हूं. यह घटना योम किप्पुर के दिन हुई, इसलिए यह और भी भयावह हो गया है. मेरी संवेदनाएं सभी प्रभावित लोगों के प्रियजनों के साथ हैं, और मैं आपातकालीन सेवाओं और सभी प्रथम प्रतिक्रियाकर्ताओं का आभार व्यक्त करता हूं.”

राजा चार्ल्स ने भी एक बयान जारी कर कहा कि वह मैनचेस्टर की घटनाओं से गहरा सदमा और दुख महसूस कर रहे हैं.

आतंकी हमले के रूप में जांच जारी

ब्रिटिश मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हमले को आतंकी घटना माना जा रहा है. सुरक्षा एजेंसियां हमले के पीछे की मंशा और हमलावर की पहचान खंगाल रही हैं.

मैनचेस्टर के मेयर एंडी बर्नहैम ने कहा, “यह गंभीर घटना है लेकिन लोगों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि तत्काल खतरा खत्म हो चुका है और पुलिस ने बेहद तेजी से स्थिति को काबू में किया है. फिलहाल लोगों से अनुरोध है कि इस इलाके से दूर रहें.”

पुलिस और सुरक्षा बल पूरे क्षेत्र में अलर्ट पर हैं और घटनास्थल को पूरी तरह से सील कर दिया गया है.

—- समाप्त —-