0

जौनपुर: 75 साल का दूल्हा, 35 की दुल्हन, सुहागरात के अगले दिन बुजुर्ग की मौत… पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आई ये वजह – Jaunpur 75 year old man death secret revealed young wife suhagrat lclam


यूपी के जौनपुर में 75 साल के बुजुर्ग की शादी के अगले ही दिन हुई मौत का रहस्य सुलझ गया है. बुजुर्ग ने 35 साल की महिला से शादी की थी. तरह-तरह की चर्चाओं के बीच, पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया, जिसकी रिपोर्ट में मौत की वजह सामने आ गई है. आइए जानते हैं पूरी कहानी… 

दरअसल, जौनपुर के कुछमुछ गांव में 75 वर्षीय संगरू राम की शादी के अगले ही दिन मौत हो गई थी. उन्होंने सोमवार को 35 साल की मनभावती से शादी की थी. यह घटना मंगलवार की सुबह सामने आई, जब उनकी तबीयत अचानक खराब हो गई. 

परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. गुरुवार को आई रिपोर्ट में मौत का कारण शॉक/कोमा बताया गया है, जिसकी पुष्टि गौराबादशाहपुर थाना प्रभारी प्रवीण यादव ने की है. 

—- समाप्त —-