बिहार की मनीषा रानी आज एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का बड़ा नाम बन गई हैं. मनीषा का सफर टिकटॉक से शुरू हुआ था, लेकिन आज वो बड़े-बड़े शोज में गदर काट रही हैं. इन दिनों उन्हें राइज एंड फॉल में देखा जा रहा है. शो में वो बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट आई हैं. कहा जा रहा था कि रियलिटी शो में मनीषा, पवन सिंह की कमी पूरी करने आई हैं. आइए जानते हैं कि वो अपने मकसद में कामयाब हुईं या नहीं.
मनीषा ने बिगाड़ा धनश्री-अरबाज का गेम
राइज एंड फॉल में आते ही मनीषा रानी चर्चा का टॉपिक बन चुकी हैं. शो में एंट्री लेते ही उन्होंने धनश्री वर्मा और अरबाज पटेल जैसे स्ट्रांग कंटेस्टेंट का गेम बिगाड़ना शुरू कर दिया है. अब तक जो धनश्री, अरबाज के नक्शे कदम पर चलकर गेम खेल रही थीं. वो मनीषा के आने से अलर्ट हो गईं हैं. यही वजह है कि वो हर किसी के पास जाकर मनीषा रानी की बुराई करती दिख रही हैं.
शो में मनीषा की कीकू शारदा, आरूष और बाकी कंटेस्टेंट के साथ अच्छी जम रही है. उनका चुलबुला और बिंदास अंदाज फैन्स को एंटरटेन कर रहा है.
क्या मनीषा, पवन सिंह को टक्कर दे पाईं?
जैसे ही पवन सिंह राइज एंड फॉल से बाहर हुए, शो की टीआरपी डाउन हो गई. पवन सिंह के रिप्लेसमेंट में मनीषा रानी की एंट्री कराई गई. शो में आते ही मनीशा छा गई हैं, लेकिन पवन सिंह को टक्कर नहीं दे सकीं. वो शो में अपना बेस्ट कर रही हैं. पर फैन्स उनके चहेते पवन सिंह को मिस कर रहे हैं. राइज एंड फॉल जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है. पवन सिंह ने बिना शो देखने का मजा किरकिरा होता जा रहा है.
हालांकि, मनीषा रानी के आने से चहल-पहल है, लेकिन इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि पवन सिंह की कमी कोई पूरा नहीं कर सकता. पावर स्टार के स्वैग और अंदाज की बात ही अलग है. इसलिए मनीषा रानी से उनकी तुलना करना गलत है. लेकिन अगर वहां पवन सिंह होते, तो बात ही अलग होती. देखते हैं कि पवन सिंह के बिना राइज एंड फॉल कितना राइज होता है.
—- समाप्त —-