जैसे-जैसे साल 2025 खत्म होने जा रहा है और सर्दियों का मौसम करीब आ रहा है, ठंडी हवा चलनी शुरू होने वाली है. ये हवाएं अपने साथ खांसी, जुकाम, गले में खराश और वायरल बुखार जैसी आम बीमारियां भी लाती हैं. यूं तो ये सभी आपको परेशान करके बीमारों जैसा महसूस करा सकते हैं, लेकिन इनमें से गले में खराश सबसे ज्यादा परेशान कर सकती है.
(Photo: Freepik)