0

Rajasthan Uproar Over Finding Balloons With Pakistani Flags Mp-rajasthan Police Investigating – Amar Ujala Hindi News Live


राजस्थान के झालावाड़ जिले में उस समय हंगामा मच गया जब एक दुकान पर बिक रहे बिस्किट के पैकेट के साथ पाकिस्तानी झंडे और 14 अगस्त छपे हुए गुब्बारे मिलने का मामला सामने आया है। ये मामला अब मध्यप्रदेश के रतलाम और इंदौर तक पहुंच गया है, जिसके चलते दोनों राज्यों की पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है। 

बता दें कि ये पूरा मामला तब सामने आया जब झालावाड़ जिले की एक दुकान पर बिस्किट के साथ मुफ्त में गुब्बारे दिए जा रहे थे। जब एक बच्चे ने वह गुब्बारा फुलाया तो उसमें पाकिस्तान का झंडा और 14 अगस्त लिखा मिला। 14 अगस्त पाकिस्तान का स्वतंत्रता दिवस होता है। यह देखकर स्थानीय लोग नाराज हो गए और तुरंत पुलिस को सूचना दी।

ये भी पढ़ें:- Language Controversy: ‘भिवंडी में मराठी में बोलने की क्या जरूरत?’, सपा नेता आजमी के सवाल पर छिड़ा भाषा विवाद

कहां से आए गुब्बारे?


झालावाड़ पुलिस की जांच में पता चला कि ये बिस्किट और गुब्बारे मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के आलोट कस्बे के एक थोक व्यापारी ने भेजे थे। जब पुलिस ने उस व्यापारी से पूछताछ की, तो उसने

बताया कि उसने ये गुब्बारे इंदौर के एक व्यापारी से खरीदे थे।

कहां से आया गुब्बारा, इस बात की तलाश जारी


मामले में लोगों के बढ़ते आक्रोश को देखते हुए इंदौर के सेंट्रल कोतवाली थाना प्रभारी रविंद्र पराशर ने बताया कि इंदौर का व्यापारी दिल्ली, मुंबई और मेरठ से गुब्बारों की खेप मंगवाता है, लेकिन उसे अभी यह नहीं पता कि पाकिस्तान के झंडे वाले गुब्बारे किस शहर से आए।



ये भी पढ़ें:- Weather: ओडिशा और आंध्र तट पर गहराया मौसम का संकट, महाराष्ट्र में मानसून की विदाई से किसानों को मिली राहत

गुब्बारा बच्चों को लुभाने की नीति


गौरतलब है कि आलोट का व्यापारी बिस्किट और गुब्बारे अलग-अलग खरीदकर उन्हें जोड़कर ग्रामीण क्षेत्रों में बेचता है। बच्चों को लुभाने के लिए वह बिस्किट के पैकेट पर गुब्बारे चिपका देता है ताकि बिक्री बढ़े। मामले की गंभीरता को देखते हुए मध्य प्रदेश और राजस्थान की पुलिस मिलकर जांच कर रही है कि आखिर ये आपत्तिजनक गुब्बारे कहां से आए और जानबूझकर भेजे गए या गलती से।