राजस्थान के सीकर में निशुल्क दवा योजना के तहत खांसी की सिरप बांटी गई थी. इसे पीकर 5 साल मासूम रात को सोया और सुबह उठ नहीं सका. उसने रात को ही दम तोड़ दिया, राज्य के भरतपुर में भी यही सिरप पीने से एक मासूम बेहोश हो गया, जो अब वेंटिलेटर पर है. उधर, एमपी के छिंदवाड़ा में 6 मासूमों की कथित ‘रहस्यमयी बीमारी’ से मौत हुई तो जिला कलेक्टर ने सिरप के इस्तेमाल पर रोक लगा दी.
0