Galaxy Watch 8 Review: सिर्फ घड़ी नहीं, हेल्थ गैजेट की तरह है ये स्मार्ट वॉच
Samsung ने हाल ही में Galaxy Watch8 लॉन्च किया है. ये सिर्फ घड़ी नहीं, एक हेल्थ गैजेट की तरह काम करता है. इसमें वैस्कुलर लोड से लेकर एंटी ऑक्सिडेंट लेवल ट्रैकिंग का भी फीचर दिया गया है. इसके अलावा हार्ट रेट मॉनिटरिंग, स्लीप ट्रैकिंग और फिटनेस के अलग अलग पैरेमीटर्स इससे चेक कर सकते हैं. आइए जानते हैं सैमसंग की ये स्मार्ट वॉच कैसा परफॉर्म कर रही है.