0

फिलीपींस में देर रात आया 6.9 तीव्रता का भूकंप, 27 की मौत… देखें तबाही का मंजर


फिलीपींस में देर रात आया 6.9 तीव्रता का भूकंप, 27 की मौत… देखें तबाही का मंजर

फिलीपींस में आधी रात को 6.9 तीव्रता का जोरदार भूकंप आया. इस भूकंप से अब तक 27 लोगों के मारे जाने की खबर है और कई लोग घायल हुए हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह ‘बेहद खतरनाक भूकंप’ था. कई जगहों पर इमारतें ढह गई हैं और पूरा फ्लाईओवर हिलता हुआ देखा गया. खासकर सिबू पलावान जैसे आइलैंड इलाकों में इसका ज्यादा असर दिखा है.