बरेली हिंसा: मौलाना तौकीर रज़ा को लेकर सवाल, गरमाई सियासत, देखें
बरेली में मौलाना तौकीर रज़ा को नजरबंद रखने के बावजूद एक विरोध प्रदर्शन हुआ. पुलिस ने बताया कि उन्हें पेट्रोल बम और पत्थर मिले. उत्तर प्रदेश पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया, जिससे बरेली को सांप्रदायिक हिंसा से बचाया जा सका. पुलिस की तत्परता के बावजूद, पत्थरबाजी की घटनाएँ हुईं. यह सवाल उठा कि जुमे की नमाज़ के बाद मस्जिदों से निकलकर शहर में आग लगाने की तैयारी क्यों की गई.