‘अब और न सताया जाए…’, अतीक अहमद के बेटे की CM योगी से गुहार, देखें
माफिया डॉन अतीक अहमद के बेटे अली मोहम्मद को प्रयागराज की नैनी जेल से झांसी जेल स्थानांतरित किया गया है. झांसी ले जाते समय मीडिया से बातचीत में अली मोहम्मद ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अतिरिक्त सुरक्षा की गुहार लगाई. उसने कहा कि “योगी जी आप बचा लीजिये, जो होना था वो तो वो तो हो गया.” अली मोहम्मद ने मीडिया के माध्यम से मुख्यमंत्री से निवेदन किया कि उसे अब और न सताया जाए.