0

‘गायत्री प्रजापति ने अपशब्द कहे तो कैदी ने लोहे के पटरे से किया हमला…’, जेल DIG का बयान – lucknow gayatri prajapati jail attack dig statement lclnt


लखनऊ जेल में मंगलवार को समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति पर एक बंदी ने हमला कर दिया. जानकारी के मुताबिक, विवाद उस समय हुआ जब प्रजापति और कैदी विश्वास के बीच कहासुनी हो गई. इसी दौरान विश्वास ने अलमारी में लगे लोहे के पटरे से प्रजापति को चोट पहुंचाई.

लखनऊ कारागार रेंज के DIG डॉ. राम धनी ने मामले पर स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि यह हमला किसी पूर्वनियोजित साजिश का हिस्सा नहीं था, बल्कि अचानक हुई झड़प का नतीजा था. उन्होंने बताया कि प्रजापति ने आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया था, जिसके बाद आरोपी बंदी ने गुस्से में आकर हमला कर दिया.

घटना के तुरंत बाद मौके पर मौजूद अधिकारियों ने स्थिति को संभाल लिया और प्रजापति को प्राथमिक उपचार दिया गया. उनकी गंभीर चोटों की आशंका को देखते हुए उन्हें मेडिकल टीम के पास भेजा गया. जेल प्रशासन ने कहा है कि घटना की जांच की जा रही है और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए जेल परिसर में निगरानी और सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा किया जाएगा.

अधिकारियों का कहना है कि आवश्यक कदम उठाए गए हैं और कैदियों के बीच अनुशासन बनाए रखने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है.

—- समाप्त —-