Arattai Safety: क्या WhatsApp से भी सेफ और सिक्योर है Arattai? यहां जानें सच्चाई
स्वदेशी इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप Arattai भारत में धूम मचा रहा है. प्ले स्टोर औ ऐप स्टोर पर ये नंबर-1 बन गया है. इसे WhatsApp का डायरेक्ट राइवल माना जा रहा है. WhatsApp जैसे कई फीचर्स भी इसमें दिए गए हैं. लेकिन सवाल ये है कि क्या Arattai पर किए गए चैट्स सिक्योर हैं या कंपनी उसे पढ़ सकती है? आइए जानते हैं Arattai कौन सा एन्क्रिप्शन प्रोटोकॉल यूज कर रही है.