इस्लामिक जिहाद ने क्यों की नए ‘पीस प्लान’ की निंदा? देखें US टॉप 10
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इजरायल और हमास के बीच शांति के लिए गाजा पीस प्लान पेश किया है. लेकिन इस्लामिक जिहाद ने नए पीस प्लान को मानने से इनकार कर दिया. हालांकि, ट्रंप ने तो ये भी उम्मीद जताई है कि अब्राहम समझौते में ईरान शामिल हो सकता है. देखें US टॉप 10.