तमिलनाडु के करूर में तमिलगा वेत्री कझगम (टीवीके) प्रमुख और अभिनेता विजय की रैली में हुई भगदड़ जैसी स्थिति ने पूरे देश को हिला दिया है। इस हादसे में कई लोगों की मौत हो गई जबकि बड़ी संख्या में कार्यकर्ता घायल हुए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना पर गहरा शोक जताते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह घटना बेहद दुखद है। उन्होंने कहा कि मेरी संवेदनाएं उन परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है। इस कठिन समय में ईश्वर उन्हें शक्ति प्रदान करे। पीएम ने घायलों के लिए शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना भी की।
The unfortunate incident during a political rally in Karur, Tamil Nadu, is deeply saddening. My thoughts are with the families who have lost their loved ones. Wishing strength to them in this difficult time. Praying for a swift recovery to all those injured.
— Narendra Modi (@narendramodi) September 27, 2025
हादसे के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने क्या कहा?
करूर में टीवीके की रैली के दौरान मची भगदड़ और लोगों की मौत को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी शोक जताया है। उन्होंने कहा कि उनकी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं। उन्होंने कहा कि निर्दोष लोगों की जान जाना बेहद हृदयविदारक है। सिंह ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की।
Deeply anguished by the tragic accident at a rally in Karur, Tamil Nadu. The loss of innocent lives is truly heartbreaking. My heartfelt condolences to the bereaved families. Praying for the speedy recovery of those who are injured.
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) September 27, 2025
हादसे पर बोले अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया। शाह ने एक्स पर कहा कि इस दुखद घटना ने उन्हें बेहद प्रभावित किया है। उन्होंने मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त की और ईश्वर से प्रार्थना की कि परिवारों को यह दुःख सहने की शक्ति मिले। इसके साथ ही उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
Deeply pained by the tragic loss of lives in a stampede in Karur, Tamil Nadu. My heartfelt condolences to the families of the deceased. I pray to the Almighty to give them the strength to bear this grief and for the speedy recovery of the injured.
— Amit Shah (@AmitShah) September 27, 2025
राष्ट्रपति ने जताई संवेदना
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने तमिलनाडु के करूर जिले में हुई भगदड़ जैसी घटना में हुई जानमाल की हानि पर गहरा दुख व्यक्त किया। राष्ट्रपति ने ट्वीट किया कि इस दुखद हादसे में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति उनकी हार्दिक संवेदना है। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए ईश्वर से प्रार्थना की। करूर रैली में भारी भीड़ के कारण कई लोग घायल हुए और स्थानीय अस्पतालों में उनका इलाज चल रहा है। प्रशासन और पुलिस राहत कार्य में जुटी हुई है।
Anguished to know about the tragic loss of lives in a stampede-like unfortunate incident in Karur district of Tamil Nadu. I extend my deepest condolences to the bereaved family members and pray for early recovery of those injured.
— President of India (@rashtrapatibhvn) September 27, 2025
भगदड़ पर तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष ने भी जताया दुख
तमिलनाडु भाजपा के अध्यक्ष नैनार नागेंथरन ने करूर में हुई राजनीतिक रैली में भगदड़ के दौरान 30 से अधिक लोगों की मौत की खबर को चौंकाने वाला बताया। उन्होंने कहा कि यह अत्यंत दुखद घटना है। भाजपा के वरिष्ठ नेताओं को अस्पताल पहुंचकर प्रभावितों को हर संभव मदद देने का निर्देश दिया गया है। साथ ही करूर जिला अध्यक्ष को तुरंत आवश्यक सहायता प्रदान करने का आदेश दिया गया है। उन्होंने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदनाएँ व्यक्त कीं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
கரூரில் நடந்த அரசியல் கூட்டத்தில் ஏற்பட்ட நெரிசலில் சிக்கி 30க்கும் மேற்பட்டோர் உயிரிழந்ததாக வரும் செய்திகள் அதிர்ச்சியளிக்கின்றன.@BJP4TamilNadu-வின் மூத்த தலைவர்களை மருத்துவமனைக்கு விரைந்து, பாதிக்கப்பட்டோருக்கு உரிய உதவிகள் செய்திட கேட்டுக்கொண்டுள்ளேன். கரூர் மாவட்டத்தை…
— Nainar Nagenthran (@NainarBJP) September 27, 2025
ये भी पढ़ें- विजय की रैली में भगदड़, अस्पतालों में अफरा-तफरी; CM स्टालिन ने मदद के दिए निर्देश
करूर में बेकाबू हुई भीड़
रिपोर्ट्स के मुताबिक, विजय की रैली में उम्मीद से कहीं ज्यादा लोग पहुंचे थे। अचानक भीड़ बेकाबू हो गई, जिससे भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। दो बच्चों समेत दर्जनभर से ज्यादा लोगों की मौत की आशंका जताई जा रही है। कई लोग बेहोश होकर गिर पड़े जिन्हें एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया। करूर के सरकारी और निजी अस्पतालों में बड़ी संख्या में घायलों को भर्ती कराया गया। प्रशासन ने तुरंत अतिरिक्त डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों को लगाया। जिला प्रशासन ने बताया कि कई मरीजों की हालत गंभीर है और मृतकों का आंकड़ा बढ़ सकता है।
ये भी पढ़ें- AIADMK नेता पलानीस्वामी का दावा- भगदड़ में 29 लोगों की मौत; पीएम मोदी ने जताया दुख
सीएम स्टालिन ने जताई चिंता
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने घटना पर गहरी चिंता जताई। उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री मा. सुब्रमण्यम और अन्य मंत्रियों को करूर भेजा है ताकि हरसंभव सहायता उपलब्ध कराई जा सके। जिला कलेक्टर और पुलिस अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं और स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। हालात बिगड़ते देख विजय को भी अपना भाषण रोकना पड़ा। उन्होंने मंच से पुलिस से मदद की अपील की। इस दौरान वे खुद कार्यकर्ताओं को पानी की बोतलें बांटते दिखे, लेकिन भीड़ का दबाव लगातार बढ़ता गया। पुलिस को भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा।