0

मुजफ्फरनगर सड़क हादसे में 5 की मौत, ट्रक से टक्कर के बाद कार के परखच्चे उड़े, CM योगी ने जताया दुख – Muzaffarnagar accident car crushed after collision with truck Five killed lclam


यूपी के मुजफ्फरनगर में तितावी थाना क्षेत्र के पास एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. एक तेज रफ्तार ट्रक और कार की टक्कर में कार सवार 5 लोगों की जान चली गई. जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे का संज्ञान लेते हुए घायलों के बेहतर इलाज के निर्देश दिए हैं. 

आपको बता दें कि यह हादसा 1 अक्तूबर को मुजफ्फरनगर जिले के तितावी क्षेत्र में हाइवे पर हुआ. ट्रक से टक्कर के बाद कार सवार 5 लोगों की मौत हो गई और 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. यह हादसा तेज रफ्तार के कारण हुआ, जिसमें दोनों वाहनों की आमने-सामने टक्कर हुई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. 
 

—- समाप्त —-