0

बोटॉक्स, माइक्रो बोटॉक्स जैसे स्किन ट्रीटमेंट्स की क्यों बढ़ रही डिमांड? विशेषज्ञ से जानिए


बोटॉक्स, माइक्रो बोटॉक्स जैसे स्किन ट्रीटमेंट्स की क्यों बढ़ रही डिमांड? विशेषज्ञ से जानिए

आजकल एस्थेटिक ट्रीटमेंट्स जैसे बोटॉक्स, फिलर्स और माइक्रो बोटॉक्स की चर्चा आम है. इन ट्रीटमेंट्स की वैज्ञानिकता, किसे और कब कराना चाहिए, इस पर डॉ. किरण लोहिया ने विस्तार से बात की. युवा पीढ़ी में एस्थेटिक ट्रीटमेंट्स के प्रति आकर्षण बढ़ रहा है. सोशल मीडिया इस रुझान को बढ़ावा दे रहा है, जहाँ लोग अपने दोस्तों के अनुभवों से प्रभावित होते हैं. पहले जहाँ ये ट्रीटमेंट्स मुख्य रूप से महिलाओं से जुड़े थे, अब पुरुष भी बड़ी संख्या में इन्हें अपना रहे हैं.