नवरात्रि अष्टमी पर मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, भजन-कीर्तन से भक्तिमय हुआ माहौल
आज नवरात्रि का आठवां दिन महाष्टमी के रूप में मनाया जा रहा है. इस दिन मां दुर्गा के महागौरी स्वरूप की पूजा की जाती है। महाष्टमी पर कन्या पूजन का भी विशेष महत्व होता है, जिसमें नौ कन्याओं को माँ दुर्गा के नौ रूपों का प्रतीक मानकर पूजा जाता है. देश भर के मंदिरों में घंटे-घड़ियाल की ध्वनि और भजन-कीर्तन से वातावरण भक्तिमय हो गया है. श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी है.