वैन ड्राइवर अजय ने पुलिस पूछताछ में बताया है कि स्कूल की संचालक और प्रिंसिपल रेणु बच्चों के साथ बहुत सख्ती से पेश आती थी। वह कभी खुद पिटाई करती थी तो कभी औरों से करवाती थी। पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि रेणु बच्चों से कचरा भी उठवाती थी। जो बच्चा मना करता, उसकी पिटाई करती।

कक्षा दो के मासूम को उल्टा लटकाने का मामला
– फोटो : अमर उजाला