0

Principal Renu Would Sometimes Beat The Children Herself And Sometimes Get Them Beaten By Others – Amar Ujala Hindi News Live


वैन ड्राइवर अजय ने पुलिस पूछताछ में बताया है कि स्कूल की संचालक और प्रिंसिपल रेणु बच्चों के साथ बहुत सख्ती से पेश आती थी। वह कभी खुद पिटाई करती थी तो कभी औरों से करवाती थी। पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि रेणु बच्चों से कचरा भी उठवाती थी। जो बच्चा मना करता, उसकी पिटाई करती। 


Principal Renu would sometimes beat the children herself and sometimes get them beaten by others

कक्षा दो के मासूम को उल्टा लटकाने का मामला
– फोटो : अमर उजाला



विस्तार


हरियाणा के पानीपत के सृजन पब्लिक स्कूल में कक्षा दो के मासूम को उल्टा लटकाने के मामले में पुलिस ने स्कूल के वैन चालक अजय (24) और प्रधानाचार्य रेणु (44) को गिरफ्तार कर लिया। दोनों को सोमवार शाम कोर्ट ने दो दिन के रिमांड पर पुलिस को सौंपा दिया। विशेष जांच दल (एसआईटी) मामले की पड़ताल कर रहा है। अजय ने पुलिस को बताया कि उसने बच्चे को रेणु के कहने पर लटकाया था। उसे बर्बरता से पीटा भी था। स्कूल रेणु का ही है।

loader