अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से बातचीत के बाद सोमवार की देर रात गाजा में संघर्ष विराम के लिए नया और विस्तृत प्रस्ताव रखा है। वार्ता के बाद दोनों नेताओं ने अपना संयुक्त बयान भी जारी किया। दोनों नेताओं ने कहा कि वे गाजा में युद्ध समाप्त करने की योजना पर सहमत हो गए हैं, लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि हमास उनकी शर्तें स्वीकार करेगा या नहीं। वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अगर हमास उनके प्रस्तावित शांति समझौते को स्वीकार नहीं करता, तो वे इस्राइल को उसे हराने के लिए पूरा समर्थन देंगे।

ट्रंप प्रशासन ने इस मौके पर गाजा युद्ध समाप्त करने और भविष्य की व्यवस्था को लेकर 21 सूत्री योजना भी जारी की। साथ ही कहा, यदि दोनों पक्ष इस प्रस्ताव को स्वीकार करते हैं तो गाजा में तत्काल युद्ध विराम लागू कर दिया जाएगा। इस दौरान हवाई और तोपखाने की बमबारी सहित सभी सैन्य अभियान स्थगित रहेंगे।