0

Tamil Nadu: Actor Vijay की रैली में भगदड़ से हादसा



तमिलनाडु के करूर में Actor Vijay की रैली में भारी भीड़ के चलते भगदड़ मच गई. इस हादसे में 39 लोगों की मौत और 95 घायल हुए. डीजीपी ने बताया कि 10 हजार लोगों की उम्मीद थी लेकिन 27 हजार जुट गए. सरकार ने जांच आयोग गठित किया, वहीं Vijay के घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.