0

Ind Vs Pak Asia Cup Final Live Streaming: When, Where, How To Watch India Vs Pakistan Match Online Free – Amar Ujala Hindi News Live



एशिया कप का रोमांच चरम पर है। रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच खिताबी मुकाबला खेला जाएगा। एशिया कप के 41 साल के इतिहास में दोनों टीमें पहली बार आमने-सामने होंगी। भारतीय टीम मौजूदा टूर्नामेंट में अजेय रहकर फाइनल में पहुंची है। ऐसे में उसके हौसले बुलंद हैं और पाकिस्तान को मात देना चाहेगी। इस मैच में सभी की नजरें भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव पर होंगी। 

loader




IND vs PAK Asia Cup Final Live Streaming: When, Where, How to Watch India vs Pakistan Match Online Free

भारत बनाम पाकिस्तान
– फोटो : ANI-PTI


सूर्यकुमार पर रहेंगी नजरें

सूर्यकुमार का इस टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पाकिस्तान के खिलाफ ग्रुप चरण के मैच में नाबाद 47 रन रहा है। उन्होंने यह पारी तब खेली जब टीम जीत के लिए छोटे लक्ष्य का पीछा कर रही थी और आक्रामक सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने 31 रन की ताबड़तोड़ पारी से टीम के अन्य बल्लेबाजों से दबाव पूरी तरह से हटा दिया था। कप्तान बनने के बाद सूर्यकुमार की बल्लेबाजी में थोड़ी गिरावट देखने को मिली है। इसका एक कारण उनके बल्लेबाजी क्रम में लगातार बदलाव करना भी है। सूर्यकुमार युवा खिलाड़ियों को बल्लेबाजी का ज्यादा मौका देने के लिए अपने बल्लेबाजी क्रम को आगे पीछे करते रहे हैं। सूर्यकुमार ने 2024 में 15 पारियों में चार अर्धशतक की मदद से 420 रन बनाए। उन्होंने इस दौरान 271 गेंदें खेली और उनका स्ट्राइक-रेट 155 रहा। इन 15 पारियों में उन्होंने 40 चौके और 22 छक्के लगाए। उनकी डॉट गेंद का प्रतिशत 35 के आसपास का रहा। 


IND vs PAK Asia Cup Final Live Streaming: When, Where, How to Watch India vs Pakistan Match Online Free

भारत बनाम पाकिस्तान
– फोटो : ANI-PTI


सूर्यकुमार के प्रदर्शन में गिरावट

भारतीय टीम ने जब पहले बल्लेबाजी की तो अभिषेक और संजू सैमसन जैसे खिलाड़ियों की बड़ी पारियों के कारण सूर्यकुमार को क्रीज पर समय बिताने का बहुत कम समय मिला। इसमें सबसे चिंताजनक बात यह है कि उन्होंने इस साल 10 पारियों में केवल 10 चौके और तीन छक्के ही लगाए हैं। उनकी डॉट बॉल का प्रतिशत लगभग 48 तक बढ़ गया है जिसका मतलब है कि वह लगभग हर दो गेंदों में एक डॉट बॉल खेल रहे हैं। 


IND vs PAK Asia Cup Final Live Streaming: When, Where, How to Watch India vs Pakistan Match Online Free

भारत बनाम पाकिस्तान
– फोटो : BCCI/ANI


भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप के फाइनल मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग की जानकारी इस प्रकार है…

भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला कब खेला जाएगा?

भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला 28 सितंबर यानी रविवार को खेला जाएगा।

भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला कहां खेला जाएगा?

भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला कितने बजे शुरू होगा?

भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला भारतीय समयानुसार रात आठ बजे से शुरू होगा। टॉस इससे आधे घंटे पहले यानी शाम 7.30 बजे होगा। 

भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला कहां देख सकेंगे?

भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 के फाइनल मुकाबले का प्रसारण अधिकार सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास है। इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव एप पर होगी। आप amarujala.com पर इस मैच की लाइव कवरेज देख सकते हैं।