वैसे तो भारत में घूमने के लिए कई खूबसूरत जगहें हैं, लेकिन अगर आप यहां की असली संस्कृति और विविधता को देखना चाहते हैं, तो त्योहारों के मौसम में घूमने का प्लान बनाएं. सितंबर से नवंबर के बीच भारत का हर कोना रोशनी, रंगों और संगीत से गुलजार रहता है. इस दौरान पूरा देश किसी न किसी उत्सव में डूबा होता है. अगर आप भी इस खुशनुमा माहौल का हिस्सा बनना चाहते हैं, तो भारत की इन खास जगहों की यात्रा जरूर करें. यहां आपको त्योहारों का मजा लेने के साथ-साथ कई यादगार एक्सपीरियंस भी मिलेंगे.
Photo: karnatakatourism.org