बरेली हिंसा: मौलाना तौकीर रजा गिरफ्तार, पुलिस का एक्शन जारी, देखें
बरेली हिंसा मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मौलाना तौकीर रजा को गिरफ्तार कर लिया है. उन्हें साजिशकर्ता के तौर पर जेल भेजा गया है. पुलिस ने अब तक 10 एफआईआर दर्ज की हैं और 2000 से ज्यादा लोगों को आरोपी बनाया है. 39 लोगों को हिरासत में लिया गया है, जबकि मौलाना तौकीर रजा समेत आठ लोगों को जेल भेजा जा चुका है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हिंसा को लेकर कड़ी चेतावनी दी है. उन्होंने कहा, “हमने ऐसा सबक सिखाया है कि आने वाली पीढ़ियां दंगों में शामिल होने के पहले दो बार सोचेंगे.”