मध्य प्रदेश के धार जिले में गुरुवार की सुबह एक 24 वर्षीय सिरफिरे ने धारदार हथियार से बच्चे की उसकी मां के सामने हत्या कर दी. बताया जाता है कि हत्या को सिरफिरे ने उस वक्त अंजाम दिया, जब बच्चा खेल रहा था. इस घटना के बाद लोगों ने आरोपी को पकड़कर बांध दिया और उसकी जमकर पिटाई भी कर दी. जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया.
ग्रामीणों की पिटाई से आरोपी की भी हुई मौत
सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों से छुड़ाकर आरोपी महेश को अस्पताल लेकर जा रही थी. लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. इस संबंध में पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने बताया कि गुरुवार सुबह एक सिरफिरा महेश कुक्षी के निकट आली ग्राम के एक घर के अंदर गया और वहां जाकर बैठ गया.
यह भी पढ़ें: गोंडा: ब्लाइंड मर्डर केस में बड़ा खुलासा, 11वीं के छात्र ने की थी हत्या, वजह कर देगी हैरान
बैठने के बाद उसने घर में खेल रहे 5 वर्षीय बालक की घर में रखे धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी. 5 वर्षीय बच्चे की मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने सिरफिरे युवक महेश को पकड़कर बांध दिया. फिर उसकी जमकर पिटाई कर दी.
जानिए एसपी ने क्या कहा
एसपी मयंक अवस्थी ने बताया कि कुक्षी से सूचना मिली कि एक पांच वर्षीय बालक की धारदार हथियार से हत्या हुई है. घटना के बाद पुलिस भी पहुंच गई. हत्या को जोबट के भागदी गांव के रहने वाले महेश नामक व्यक्ति ने अंजाम दिया था. महेश पिछले तीन दिनों से अपने गांव से बाहर था. उसके परिजन भी उसको ढूंढ रहे थे.
घटना के बाद महेश के परिजनों को बुलाया गया और उनसे पूछताछ की गई. पूछताछ में पता चला कि पिछले कुछ समय से उसकी दिमागी हालत ठीक नहीं थी. 3 दिन से वह घर से गायब था. हत्या को उसने बिना किसी वजह के अंजाम दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
(इनपुट- छोटू शास्त्री)
—- समाप्त —-