व्हाइट हाउस में ट्रंप और एर्दोगन की मुलाकात, देखें US Top-10
व्हाइट हाउस में ट्रंप और तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन के बीच अहम मुलाकात हुई. ट्रंप ने कहा कि अमेरिका तुर्की पर से प्रतिबंध हटाएगा. उन्होंने साथ ही कहा कि गाजा में युद्ध जल्द रुक सकता है. सभी बंधक और मारे गए लोगों के शव हमास को एक बार में लौटाने होंगे. देखें यूएस टॉप-10.