0

भारत-अमेरिका व्यापार वार्ता पर मोदी-ट्रंप के बयान, क्या हैं मायने?


भारत-अमेरिका व्यापार वार्ता पर मोदी-ट्रंप के बयान, क्या हैं मायने?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका को लेकर एक बयान दिया है. उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका घनिष्ट मित्र और स्वभाविक साझेदार हैं. प्रधानमंत्री ने विश्वास जताया कि दोनों देशों के बीच चल रही व्यापार वार्ता भारत-अमेरिका साझेदारी की असीम संभावनाओं को उजागर करने का मार्ग प्रशस्त करेंगी. इससे पहले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का भी बयान सामने आया था. ट्रंप ने कहा था कि भारत और अमेरिका के बीच व्यापार को लेकर कुछ बाधाएं हैं, जिन्हें दूर करने के लिए बातचीत चल रही है. इन बयानों के क्या मायने?