मध्य प्रदेश के खंडवा में कब्रों को खोदकर महिलाओं के शवों से छेड़छाड़ का घिनौना मामला सामने आया है. खंडवा के बड़े कब्रिस्तान में दो दिन पहले दफनाई गई महिलाओं की कब्रें खुली मिलीं. जिससे परिजन स्तब्ध रह गए. स्थानीय लोगों के आक्रोश के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर 50 वर्षीय अय्यूब खान को गिरफ्तार किया.
0