0

Microsoft Work Policy Change Amy Coleman Three Days Office Work Mandatory From 2026 Impact Outside Usa Also – Amar Ujala Hindi News Live


माइक्रोसॉफ्ट ने मंगलवार को घोषणा की कि अगले साल से उसके कर्मचारियों को सप्ताह में तीन दिन ऑफिस में काम करना अनिवार्य होगा। यह नई नीति कंपनी के मुख्यालय, रेडमंड, वॉशिंगटन से शुरू होकर क्रमशः अन्य अमेरिकी और अंतरराष्ट्रीय कार्यालयों में लागू होगी।

इस नीति के दायरे में अंतरराष्ट्रीय कर्मचारी भी होंगे

कंपनी की चीफ पीपल ऑफिसर एमी कोलमैन ने अपनी पोस्ट में बताया कि नीति को तीन चरणों में लागू किया जाएगा। पहले चरण में मुख्यालय के आस-पास रहने वाले कर्मचारियों को शामिल किया जाएगा। इसके बाद अन्य अमेरिकी कार्यालय और अंततः अंतरराष्ट्रीय कर्मचारी इस नीति के तहत आएंगे।

कर्मचारियों को ऑफिस लौटने के निर्देश

कोविड-19 महामारी के दौरान सुरक्षा कारणों से कंपनियों ने वर्क-फ्रॉम-होम को अपनाया था। हालांकि, अमेजन जैसी अन्य बड़ी टेक कंपनियां अब इस नीति को वापस ले रही हैं और कर्मचारियों को ऑफिस लौटने के लिए कह रही हैं।

फरवरी 2026 तक सप्ताह में तीन दिन ऑफिस में काम

पोस्ट में कहा गया कि रेडमंड मुख्यालय के 50 मील के भीतर रहने वाले कर्मचारियों को फरवरी 2026 तक सप्ताह में तीन दिन ऑफिस में काम करना होगा। अन्य अमेरिकी कार्यालयों के लिए समयसीमा और विवरण जल्द घोषित किए जाएंगे, जबकि अमेरिका के बाहर के कर्मचारियों के लिए योजना अगले साल शुरू होगी।


हाइब्रिड वर्क मॉडल की दिशा में हो रहे बदलाव

विश्लेषकों का कहना है कि माइक्रोसॉफ्ट की यह नई नीति टेक उद्योग में हाइब्रिड वर्क मॉडल की दिशा में हो रहे बदलाव का संकेत है और कर्मचारियों के लिए ऑफिस में वापसी को बढ़ावा देगी।