0

अमरोहा में केमिकल फैक्ट्री से गैस लीक



यूपी के अमरोहा में सोमवार देर रात दहशत फैल गई क्योंकि यहां एक एग्रो केमिकल फैक्ट्री से धुएं का रिसाव होने लगा था यह घटना गजरौला में स्थित वेस्ट स्कोप साइंस फैक्ट्री में हुई. फैक्ट्री से निकले धुएं के कारण आसपास के लोगों को सांस लेने में दिक्कत और आंखों में जलन महसूस होने लगी लोग घबराकर अपने घरों से निकलकर सड़कों पर आ गए.