‘हमारे लिए वोट संख्या नहीं, देश सर्वोपरी’, अरुणाचल में बोले PM मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने ईटानगर में जनता को संबोधित करते हुए कहा, ”मेरा आज यहां आना तीन वजह से विशेष हो गया. पहला की नवरात्र के पहले दिन मुझे ऐसे पहाड़ों का दर्शन मिल गया. दूसरी वजह ये की आज से देश में नेक्स्ट जेन GST लागू हुई है. और तीसरी बात ये की आज अरुणाचल को ढेर सारे नए प्रोजेक्ट्स मिलेंगे. देखिए मोदी और क्या-क्या बोले.