0

रामलीला में पूनम पांडे को किरदार द‍िए जाने पर क्यों मचा हंगामा, देखें


रामलीला में पूनम पांडे को किरदार द‍िए जाने पर क्यों मचा हंगामा, देखें

दिल्ली की सबसे पुरानी और बड़ी लवकुश रामलीला में इस बार मंदोदरी का किरदार पूनम पांडे निभा रही हैं. इस फैसले पर हिंदू संगठनों और संत समाज ने कड़ी आपत्ति जताई है. विश्व हिंदू परिषद और साधु-संतों का कहना है कि पूनम पांडे की विवादित छवि रामलीला की शुचिता और पवित्रता को प्रभावित करती है. रामलीला कमेटी के उपाध्यक्ष ने भी किरदार बदलने की मांग की है. हालांकि, पूनम पांडे ने नवरात्रि के 9 दिन का उपवास रखकर किरदार निभाने की बात कही है.