0

Nepal में अब क्या चाहते हैं Gen Z प्रदर्शनकारी?



नेपाल में जेन जी प्रदर्शन को 24 घंटे से ज्यादा का वक्त बीच चुका है और इस एक दिन के भीतर काठमांडू में काफी कुछ बदल गया है.नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली का इस्तीफा हो चुका है और सोशल मीडिया पर लागू बैन हट चुका है..लेकिन प्रदर्शनकारी अभी भी थमने का नाम नहीं ले रहे हैं..ऐसे में सवाल उठता है कि अब क्या चाहते हैं प्रदर्शनकारी?