यूपी सरकार के मंत्री और सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर की तबीयत अचानक बिगड़ गई. फिलहाल वे लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती हैं. उनके बेटे अरविंद राजभर ने बताया कि बनारस में जनसभा की तैयारी चल रही थी. इसी दौरान आजमगढ़ में मौजूद ओमप्रकाश राजभर से फोन पर बात हुई. तभी लगा कि उनकी तबीयत ठीक नहीं है. कुछ ही देर बाद स्टाफ ने जानकारी दी कि वह अचानक बेहोश हो गए और चक्कर आने की वजह से चल नहीं पा रहे थे.
अरविंद राजभर के मुताबिक, अस्पताल में भर्ती होने के बाद उनकी हालत में काफी सुधार है. शुरुआत में वे न तो बोल पा रहे थे और न ही किसी को पहचान पा रहे थे. उनकी तबीयत बिगड़ने की खबर मिलते ही राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई.
अरविंद राजभर के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फोन कर स्वास्थ्य की जानकारी ली. इस बीच, सुभासपा के कई नेता और कार्यकर्ता मेदांता अस्पताल पहुंचकर कुशलक्षेम पूछ रहे हैं. फिलहाल डॉक्टरों की टीम लगातार उनकी सेहत पर नजर बनाए हुए है.
—- समाप्त —-