0

नो-हैंडशेक पार्ट 2, सूर्या ने फिर नहीं दिया PAK कप्तान सलमान आगा को भाव, टॉस के समय दिखा ऐसा नजारा – asia cup 2025 super 4 ind vs pak surya salman no handshake Part 2 video tspok


Asia cup 2025, Ind vs Pak Super 4: एशिया कप सुपर-4 का हाई-वोल्टेज मुकाबला 21 सितंबर (रविवार) को दुबई में खेला जा रहा है. मैच शुरू होने से पहले टॉस के वक्त एक बार फिर से ‘नो-हैंडशेक पार्ट-2’ ड्रामा देखने को मिला. 

भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस के दौरान पाकिस्तानी कप्तान सलमान आगा को इग्नोर किया. उन्होंने उनकी तरफ ध्यान ही नहीं दिया. कैमरे पर साफ दिखा कि सूर्या ने सलमान को नजरअंदाज कर दिया और मुड़ गए. 

यह नजारा देखते ही सोशल मीडिया पर चर्चा तेज हो गई. फैन्स ने इसे ‘नो-हैंडशेक पार्ट-2’ करार दिया है. गौरतलब है कि इंडिया-पाक मैचों में हाल ही में बार-बार यही विवाद सुर्खियों में रहा है.

टॉस के समय रव‍ि शास्त्री मौजूद थे. वहीं मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट भी थे. सूर्या ने कुल म‍िलाकर एक बार फ‍िर से सलमान आगा को इग्नोर कर द‍िया. इस दौरान पायक्रॉफ्ट भी मौजूद थे. सूर्या ने टॉस के समय पाक‍िस्तान संग 

14 स‍ितंबर को भी सूर्या ने किया था इग्नोर
ध्यान रहे14 स‍ितंबर को ग्रुप ए के मुकाबले के दौरान भी भारतीय भारतीय क्रिकेट कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस के समय पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा से हाथ नहीं मिलाया था. बाद में उन्होंने अपने इस फैसले का बचाव भी किया है. वहीं भारतीय खिलाड़ियों ने मैच के बाद भी पाकिस्तानी क्रिकेट टीम से हाथ नहीं मिलाया, जबकि पाकिस्तानी खिलाड़ी इंतजार में बाउंड्री रोप के पास लाइन में खड़े थे. वहीं भारतीय ख‍िलाड़‍ियों ने ड्रेसिंग रूम का दरवाजा भी बंद कर लिया था.

इस बारे में जब सूर्या से जर्नल‍िस्ट ने पूछा कि क्या उन्हें लगता है कि पाकिस्तानी टीम से हाथ मिलाने से मना करना खेल भावना के खिलाफ था? इसके जवाब में भारतीय कप्तान ने कहा कि कुछ बातें खेल भावना से भी ऊपर होती हैं. वहीं सूर्या ने पोस्ट मैच सेरेमनी में कहा था कि हम पहलगाम के पीड़ित फैम‍िली के साथ खड़े हैं. हम अपनी एकजुटता व्यक्त करते हैं, इस जीत को अपने सभी सशस्त्र बलों को समर्पित करना चाहते हैं. आशा है कि वे हमें प्रेरित करते रहेंगे. 

वहीं सूर्या ने तब यह भी कहा था कि पाकिस्तान टीम से हाथ न मिलाने के फैसले पर हमारी सरकार और बीसीसीआई सब एकमत थे. हम यहां सिर्फ खेल खेलने आए थे और मुझे लगता है कि हमने उन्हें माकूल जवाब दिया है.

 

—- समाप्त —-