0

नेपाल में प्रदर्शनों के बीच UP के श्रावस्ती सीमा पर सुरक्षा कड़ी, संदिग्धों और वाहनों की सघन चेकिंग जारी – shrawasti india nepal border security alert lclcn


उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले में नेपाल में चल रहे प्रदर्शनों के मद्देनजर भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. सीमावर्ती जिलों में पुलिस और सशस्त्र सीमा बल (SSB) पूरी तरह अलर्ट मोड पर हैं. मंगलवार को पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीमों ने सीमा के विभिन्न बिंदुओं पर संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की सघन चेकिंग की.

थाना सिरसिया क्षेत्र की पुलिस टीम और एसएसबी जवानों ने सुइयां बॉर्डर, भरथा बॉर्डर, डगमरा नाका और अन्य सीमावर्ती गांवों का निरीक्षण किया. वहीं, थाना मल्हीपुर पुलिस और एसएसबी ने तिकुनिया मोड़ पर संयुक्त गश्त की और सीमा पार करने वाले लोगों से पूछताछ की. अधिकारियों के अनुसार, विशेष अभियान के दौरान जंगल क्षेत्रों में भी सघन चेकिंग की गई, जहां संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों से उनकी यात्रा के बारे में विस्तार से जानकारी ली गई.

यह भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने किया ISI जासूसी मॉड्यूल का भंडाफोड़, नेपाली नागरिक गिरफ्तार

पुलिस का कहना है कि इस कार्रवाई का उद्देश्य सीमा सुरक्षा को और मजबूत बनाना है, ताकि किसी भी तरह की अवैध गतिविधियों को रोका जा सके. जिला पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों को पर्याप्त पुलिस बल लगाकर सशस्त्र सीमा बल और अन्य सुरक्षा एजेंसियों के साथ समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिए हैं.

पुलिस अधीक्षक ने सख्ती से कहा है कि कोई भी अवांछनीय व्यक्ति नेपाल से भारत या भारत से नेपाल में प्रवेश न कर पाए. इसके लिए पैदल गश्त, संयुक्त पेट्रोलिंग और वाहनों की कड़ी जांच लगातार जारी रहेगी. सीमावर्ती गांवों में रहने वाले लोगों को भी सतर्क रहने और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की गई है. प्रशासन ने साफ कर दिया है कि सुरक्षा के मामले में कोई ढिलाई नहीं बरती जाएगी.

—- समाप्त —-