0

Mortal Remains Of Singer Zubeen Garg Reach Delhi Assam Cm Himanta Pays Tribute Know All Updates In Hindi – Amar Ujala Hindi News Live


लोकप्रिय सिंगर और ‘असम की आवाज’ कहे जाने वाले जुबीन गर्ग का पार्थिव शरीर शनिवार आधी रात को सिंगापुर से एअर इंडिया की उड़ान से दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लाया गया। जहां पर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। जुबीन का पार्थिव शरीर आज गुवाहाटी ले जाया जाएगा। 

जुबीन का निधन शुक्रवार को सिंगापुर में समुद्र में बिना लाइफ जैकेट तैरते समय हो गया था। दिल्ली पहुंचने पर जुबीन का पार्थिव शरीर सीएम सरमा ने प्राप्त कर श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर उनके साथ केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री पबित्रा मार्गेरिटा और राष्ट्रीय राजधानी में तैनात असम सरकार के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।

 

विशेष विमान से गुवाहाटी पहुंचेगा पार्थिव शरीर

जुबीन के पार्थिव शरीर को विशेष विमान से गुवाहाटी ले जाया जाएगा, जिसमें केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री मार्गेरिटा भी साथ होंगे। पार्थिव शरीर रविवार सुबह गुवाहाटी पहुंचेगा और फिर उनके आवास पर ले जाया जाएगा, जहां लगभग डेढ़ घंटे तक रखा जाएगा। इस दौरान परिवार के सदस्य, जिनमें उनके 85 वर्षीय बीमार पिता भी शामिल हैं, अंतिम दर्शन करेंगे।

 

परिवार से चर्चा के बाद अंतिम संस्कार का फैसला करेगी असम सरकार

इसके बाद सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक पार्थिव शरीर को अर्जुन भोगेश्वर बरुआ स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में सार्वजनिक श्रद्धांजलि के लिए रखा जाएगा। अंतिम संस्कार के कार्यक्रम का फैसला असम सरकार परिवार और विभिन्न संगठनों से चर्चा के बाद करेगी। रविवार शाम को असम कैबिनेट की बैठक में दाह संस्कार स्थल तय किया जाएगा।

 

गुवाहाटी हवाई अड्डे पर इंतजार कर रहे प्रशंसकों ने तोड़े बैरिकेड

इस बीच, गुवाहाटी के लोकप्रिय गोपीनाथ बोरदोलोई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के बाहर तब हंगामा हो गया, जब सिंगर गर्ग के पार्थिव शरीर का इंतजार कर रहे प्रशंसकों ने अचानक बैरिकेड तोड़ दिए और हवाई अड्डे की ओर बढ़ गए। पुलिस को स्थिति काबू में करने के लिए लाठियां चलानी पड़ीं। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, सैकड़ों लोग कम से कम दो बैरिकेड तोड़कर हवाई अड्डे की ओर बढ़े, लेकिन सुरक्षा बलों ने उन्हें मध्यरात्रि के बाद रोक लिया।

जुबीन गर्ग की मौत की जांच करेगी सीआईडी

असम सरकार ने जुबीन गर्ग की मौत की जांच सीआईडी को सौंप दी है। जुबीन की मौत को लेकर नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल के मुख्य आयोजक श्यामकानु महंता और गायक के मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा के खिलाफ राज्यभर के विभिन्न थानों में कई एफआईआर दर्ज की गई थीं। अब इन सभी एफआईआरों को एकीकृत जांच के लिए सीआईडी को स्थानांतरित कर दिया गया है। इस बीच, असम सरकार ने सिंगर जुबीन गर्ग के निधन पर तीन दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है। प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में जुबीन गर्ग को श्रद्धांजलि दी जा रही है। शनिवार शाम से ही प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से प्रशंसक गुवाहाटी पहुंच रहे हैं। जुबीन के शव को अंतिम दर्शन के लिए सरुहजाई स्टेडियम में दो दिन तक रखने की मांग की जा रही है, हालांकि यह निर्णय शव की स्थिति को देखने के बाद ही लिया जाएगा।