0

गाजियाबाद: क्राइम ब्रांच की कार्रवाई में 50 हजार का इनामी बदमाश बलराम ठाकुर एनकाउंटर में ढेर, अनिल दुजाना गैंग का था सक्रिय सदस्य – gzb encounter balram thakur dead anil dujana gang lclcn


गाजियाबाद पुलिस और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने शनिवार देर शाम 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश बलराम ठाकुर को एनकाउंटर में मार गिराया. बलराम, कुख्यात अपराधी अनिल दुजाना गैंग का सक्रिय सदस्य था और उस पर हत्या, लूट व रंगदारी जैसे कई संगीन मामले दर्ज थे. पुलिस लंबे समय से उसकी तलाश में थी.

एनकाउंटर वेव सिटी थाना क्षेत्र के अंडरपास पर हुआ. पुलिस के मुताबिक, टीम को देखते ही बलराम ने फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दो दिन पहले ही बलराम ने गाजियाबाद में मदन स्वीट्स और एक लोहे के कारोबारी से लाखों रुपये की रंगदारी मांगी थी.

यह भी पढ़ें: गाजियाबाद: रिवर हाइट्स सोसायटी में पार्किंग पर हुआ विवाद, जमकर हुई मारपीट, 10 लोग हिरासत में

इसके बाद पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए घेरा कस दिया था. इस ऑपरेशन में एडीसीपी क्राइम पीयूष सिंह और स्वॉट टीम प्रभारी अनिल राजपूत के नेतृत्व में पुलिस ने बड़ी भूमिका निभाई. अधिकारियों के अनुसार, बलराम की गिरफ्तारी पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई थी, क्योंकि वह लगातार पुलिस को चकमा देकर फरार हो रहा था.

पुलिस कमिश्नर जे. रविंदर गौड़ के कार्यकाल का यह पहला बड़ा एनकाउंटर माना जा रहा है. पुलिस ने कहा कि यह कार्रवाई अपराधियों के लिए सख्त संदेश है कि कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. गाजियाबाद में हुई इस कार्रवाई से जिले में कानून व्यवस्था मजबूत होने और अपराधियों के हौसले पस्त होने की उम्मीद है.

—- समाप्त —-